अधूरे परियोजनाओं को निर्धारित समय के अंदर पुरे गुणवक्ता से पूर्ण किया जाय ,जिलाधिकारी कुशीनगर।

 *निर्माणाधीन परियोजनाओं पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।*


      कुशीनगर सू0वि0 19 फरवरी/जिलाधिकारी एस राज लिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई।

      जिलाधिकारी ने एक करोड़ से अधिक लागत वाले 20 निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान एक-एक परियोजनाओं का विधिवत जानकारी कार्यदायी संस्था द्वारा लिए जाने उपरांत निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि के अंदर कार्यों को पूर्ण कराएं साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने राजकीय इंटर मीडिएट कालेज कुंडवा दिलीप नगर की समीक्षा दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा लगातार नजर बनाए रखने व सम्बन्धित विभाग को स्वयं के स्तर से निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिए, फाजिलनगर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के कार्यों में मिल रही शिकायतों के सम्बंध में जिलाधिकारी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी गई कि किसी भी स्तर पर कमी संज्ञान में आने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज खडडा के निर्माण कार्यों में देरी पाए जाने पर सम्बन्धित ठीकेदार के विरुद्ध चेतावनी देने तथा सुधार न होने की दशा में ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां कहीं भी ठीकेदार की शिकायत मिलती है या कार्यों में देरी की जाती है तो तत्काल उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जायें। इसी प्रकार कसया/हाटा/कप्तानगंज में अग्निशमन केंद्र के निर्माण कार्यों में विगत माह की अपेक्षा प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने का निर्देश दिए। समीक्षा दौरान मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य, राजकीय महा विद्यालय सुकरौली, पथिक निवास का सौंदर्यीकरण, जिला प्रशिक्षण संस्थान,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य, कायाकल्प योजनांतर्गत कराये जा रहे कार्यों, आंगनबाड़ी भवन निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता, सीएमएस डा0 बजरंगी पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी, डीएसटीओ डा0 मु0 नासेह, सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण उपस्थित रहे।