10 फ़रवरी बुधवार,।पडरौना कोतवाली निरीक्षक श्री अनुज सिंह एक बार फिर पत्रकार से विवाद कर सुर्खियों में आये है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के मठिया चौराहे पर एक मृतक के परिजन द्वारा शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया जा रहा था इस खबर को कवरेज करने के लिए कुशीनगर केशरी के प्रधान सम्पादक श्री आदित्य कुमार श्रीवास्तव अपने टीम के साथ घटना स्थल पर हो रहे प्रदर्शन को कवरेज करने की कोशिश कर रहे थे अचानक मौके पर आये निरीक्षक कोतवाली पडरौना अनुज सिंह,धरना दे रहे पीड़ितों पर उग्र हो गए तथा पुलिस बल का प्रयोग करने का प्रयास किया तथा प्रधान सम्पादक को भीड़ का हिस्सा समझते हुए शर्ट के जेब में रखे मोबाईल को निकाल लिए तथा भद्दी गाली देने लगे जब श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया कि मैं एक पत्रकार हूँ इसके बावजूद गाली देते हुए कहने लगे कि तुम्ही लोगो के वजह से ये दंगा भड़क रहा है फिर तुरन्त बाद शांति पूर्वक धरना कर रहे लोगो पर अनुज सिंह ने लाठी चार्ज कर दिये।इसके पूर्व भी कसया थाने मे रहते हुए एक पत्रकार से उलझ गए थे इस घटना पर तमाम पत्रकार संगठनों ने कड़ी निन्दा की है तथा इसकी शिकायत डी0आईं0जी0, आई0जी0, डीजी0पी0,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सहित अन्य अधिकारी गण को किया गया है तथा कल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक कोभी ज्ञापन दे कर उपरोक्त निरीक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया जायेगा।
पत्रकारों से विवाद कर पुनः सुर्खियों मे आए कोतवाली पडरौना निरीक्षक अनुज सिंह।